Nojoto: Largest Storytelling Platform

कब तक तुम चुप बैठोगी कब तक जलोगी आग में रन के भूम

कब तक तुम चुप बैठोगी
कब तक जलोगी आग में 
रन के भूमि में आओ
रनचण्डी के अवतार में ।।

अब देर करोगे तो
फिर कोई जल जायेगा
खप्पर वाली कालिका की
अवतार धरो मैदान में
तांडव बन कर नृत्य करो 
सारे बीच बाजार में।।

हुंकार भरो हुंकार भरो
दरिंदों को फाँसी दो
अब की बार एक ही बात
फाँसी फाँसी फाँसी
दरिंदों को हो फाँसी।। डाक्टर प्रियंका रेड्डी की घटनाएं मन को झकझोर कर डाला है
कब तक तुम चुप बैठोगी
कब तक जलोगी आग में 
रन के भूमि में आओ
रनचण्डी के अवतार में ।।

अब देर करोगे तो
फिर कोई जल जायेगा
खप्पर वाली कालिका की
अवतार धरो मैदान में
तांडव बन कर नृत्य करो 
सारे बीच बाजार में।।

हुंकार भरो हुंकार भरो
दरिंदों को फाँसी दो
अब की बार एक ही बात
फाँसी फाँसी फाँसी
दरिंदों को हो फाँसी।। डाक्टर प्रियंका रेड्डी की घटनाएं मन को झकझोर कर डाला है