हालत अपनी तंग है, फूटी कौड़ी ना संग है फटेहाल और बेहाल ये हैं मिस्टर पोपटलाल चलो तुमको देश का हाल बताते इनकी रईसी के किस्से सुनाते एक रुपया देख पगला जाते खुद को राजा समझ गोल गोल आँखें मटकाते आस पास से निकलने वालों को रात्रि भोज का निमंत्रण सुनाते कल होगा मेरा राज तिलक यह कह सबको बुलाते पोपटलाल जी अजब हरकतो से सब लोगों का मनोरंजन कर दिल बहलाते...... #nojoto