Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो अध्यापक पूरी तनमयता से पढ़ाता है, वो भारत निर्मा

जो अध्यापक पूरी तनमयता से पढ़ाता है,
वो भारत निर्माण में अपना सर्वोपरि दे जाता है।

सिपाही जान लेकर या फिर देकर धर्म निभाता है,
शिक्षक के हिस्से तो सब जीते जी ही आ जाता है।

वो जलता है ताउम्र किसी प्रदीप की भांति,
न जाने कितनों को नूतन पथ दिखला जाता है।

शिक्षक किसी कुम्हार की भांति तल्लीनता से,
कई मिट्टी के माधो का जीवन संवार जाता है।

शिक्षक न जाने कितनें जीवन रोशन कर जाता है,
न जाने कितनों के सोये भाग्य जगा जाता है।

इस सामज में वो हर कोई शिक्षक है -
जो नैतिक दायित्त्व से साक्षात्कार करा जाता है,
जीवन रूपी यात्रा में सही राह दिखा जाता है। #yqshikshak
#yqdeahbhakti
#yqsamaaj
#yqsaumitr 
#yqjeevan
जो अध्यापक पूरी तनमयता से पढ़ाता है,
वो भारत निर्माण में अपना सर्वोपरि दे जाता है।

सिपाही जान लेकर या फिर देकर धर्म निभाता है,
शिक्षक के हिस्से तो सब जीते जी ही आ जाता है।

वो जलता है ताउम्र किसी प्रदीप की भांति,
न जाने कितनों को नूतन पथ दिखला जाता है।

शिक्षक किसी कुम्हार की भांति तल्लीनता से,
कई मिट्टी के माधो का जीवन संवार जाता है।

शिक्षक न जाने कितनें जीवन रोशन कर जाता है,
न जाने कितनों के सोये भाग्य जगा जाता है।

इस सामज में वो हर कोई शिक्षक है -
जो नैतिक दायित्त्व से साक्षात्कार करा जाता है,
जीवन रूपी यात्रा में सही राह दिखा जाता है। #yqshikshak
#yqdeahbhakti
#yqsamaaj
#yqsaumitr 
#yqjeevan
manishkumar3147

Manish Kumar

New Creator