एक अजनबी मेरे लिए अचानक से खास हो गया मेरे दिल के हर जज्बतो से उसका खास नाता हो गया लेकिन अचानक से फिर से वो अनजान हो गया ये अचानक आये रिश्ते ने बडा़ बवाल कर दिया दिल को तोड़कर उसे हजारो टुकडो.में बाँट दिया चलो टुटे दिल को संभाल ले किसी को अपना बनाने से पहले उसके बारे में जान ले. ©Bhawana Pandey #heatbreak