Nojoto: Largest Storytelling Platform

रह काल के समकक्ष प्रत्यक्ष सदैव दक्ष बन हर कठिन

रह  काल  के समकक्ष  प्रत्यक्ष सदैव दक्ष बन
हर कठिन पथ के  लक्ष्य पर अडिग समक्ष रह 
हर सफलता  असफलता  का समय साक्ष्य है
कटाक्ष  सह परंतु स्वयं के  पक्ष में  साध्य रह
मानव के  विरुद्ध  दानव  भी सदैव अवश्य है
कृपा  कवच है  रूद्र का तुम  पर रूद्राक्ष बन
निकल बाहर डर और  संकोच के हर कक्ष से
तोड़ मौन रौंद दानव को महानाद निष्पक्ष बन

©अदनासा-
  #हिंदी #पथ #महानाद #निष्पक्ष #रूद्र #sadak #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा