Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ बाप एक विशालकाय वृक्ष होते हैं, और बच्चे श




माँ बाप एक विशालकाय वृक्ष होते हैं, 
और बच्चे शाखाएँ होते हैं... 
और ये तो जग जाहिर है कि अगर शाखा टुट जाए 
तो उसका महत्व खत्म हो जाता है.. 

पर अगर वहीं शाखा उपजाउ मिट्टी में जा  गिरे 
तो वहीं शाखा नया जन्म लेकर पेड़ बन जाता

इसका अर्थ ये है कि जख्म कितना हि गहरा हो, 
और सोच कितनी हि पुरानी क्यों ना हो 
अगर सहीं दिशा और पोषण मिले तो 
भविष्य फला फूला होगा 
ये निश्चित हैं

©Sushma
  #Pattiyan #वृक्ष  का एक #हिस्सा