Nojoto: Largest Storytelling Platform

उंगली पकड़कर जिसकी चलना सीखा

उंगली पकड़कर जिसकी चलना सीखा                                   जिसके कंधे पर बैठकर देखा सारा जहां                                      मेरी खुशी को बरकरार रखना जिसका था सपना                         हम बर्ताव करने पर वह तभी माने हमें अपना                               ना माथे पर कोई सेकंस ना दिल में कोई गिला                               तू भुला दे मेरी हर गलती ना रखें कोई शिकवा                         जिंदगी की कड़ी धूप में दे मुझे वो छाया                                आखिर ऊपर वाले ने पिता को किस मिट्टी से बनाया                     ना सोचे अपना भविष्य ना सोचे अपना आज                               मेरी खुशी के लिए करता रहे दिन रात                                        हाथों में खिलाकर घोड़ा बन बन जावे  न                                                                        कैसे जा सकता है वह हर एक पर भूलाया
I miss you papa #newplace bhawna
उंगली पकड़कर जिसकी चलना सीखा                                   जिसके कंधे पर बैठकर देखा सारा जहां                                      मेरी खुशी को बरकरार रखना जिसका था सपना                         हम बर्ताव करने पर वह तभी माने हमें अपना                               ना माथे पर कोई सेकंस ना दिल में कोई गिला                               तू भुला दे मेरी हर गलती ना रखें कोई शिकवा                         जिंदगी की कड़ी धूप में दे मुझे वो छाया                                आखिर ऊपर वाले ने पिता को किस मिट्टी से बनाया                     ना सोचे अपना भविष्य ना सोचे अपना आज                               मेरी खुशी के लिए करता रहे दिन रात                                        हाथों में खिलाकर घोड़ा बन बन जावे  न                                                                        कैसे जा सकता है वह हर एक पर भूलाया
I miss you papa #newplace bhawna