मैं तेरी मोहब्बत में, मैं तेरी मोहब्बत में,ख़ुद के निशां भी अब धीरे-धीरे खोने लगा हूँ, भुला बैठा हूँ जो मैं ख़ुद को ,तेरे ही ख़्यालों में अब डूबने लगा हूँ, हर जगह अश्क़ अब तेरा ही नज़र आने लगा है इन आँखों को, तुझसे ही नही अब तो तेरी यादों से भी इश्क़ गहरा करने लगा हूँ। -SBhuPEndRA- #love #sad #तेरेबिनाज़िन्दगी #रहनाहैतेरेदिलमें #मेरिमोहहबत #मेरेफ़साने