Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी सांसों को महकाने वाले चमन तू मेरा मान है ए मे

मेरी सांसों को महकाने वाले चमन
तू मेरा मान है ए मेरे गर्वीले वतन
रहे न रहे सांसे मेरी तू महकता रहे
तुझ पर बलिहारी ऐसे सौ सौ बदन

©भारती 'bhanu'
  #वतन #वतन_ए_हिंद #देश #मेरा