रस्ते ‼ पे चलते वक़्त , अगर कभी हम टकरा जाये ,, तो तुम घरबरना मत ,,, मै तुम्हे देख अनदेखा कर दूँगा || जो होई तुम्हारी पलके झुकी , तो तुम घरबरना मत ,, मैं सारा इल्जाम आपने सर लेकर ,,, तुम्हे बेगुनाह साबित कर दूँगा || हाँ उस दिन ; याद बहुत आएगी मुझे तुम्हारी ,, मगर तुम घरबरना मत ,,, मैं तुम्हे एक कॉल भी नहीं करूगा || हाँ उस रात ; नींद नहीं होगी आँखों मैं मेरी ,, मेरे खयालो मै तुम होगी ,, वो एक पल कि मुलाकात होगी ,, और दिल मै एक सवाल होगा ,, आखिर क्यों ,,, लेकिन तुम घरबरना मत ,,, मै खुद को तशाली देकर सूला लूँगा || अगली सुबहे एक नया दिन होगा ,, एक नयी जिन्दगी होगी ,, और इस बार ,, मेरी जिंदगी मेरे साथ होंगी || #nojoto #nojoto_diaries #nojoto_words #nojoto_ehasas #nojoto_world #nojoto_writing .#tum_gabhrana_mat . 😊😊