Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो मान लिया छात्र की गलती होगी चलो मान लिया वो

चलो मान लिया 
छात्र की गलती होगी
चलो मान लिया 
वो जिस समाज से आए थे उनकी गलती होगी।
आप तो प्रोफेसर हो वो भी सोशल ह्यूमैनिटीज की
आपको तो भरपूर ज्ञान होगा
फिर भी ये अपशब्द क्यों?
किसी की जाती का मजाक बनाना अच्छा नही होता
और मैं उस जाती का भी नही
लेकिन आप गलत हो और मैं बोलूंगा
ये जात धर्म मानने वाली बात है
कोई इसका मजाक बनाए ये अच्छा नही होता।
और वो चुप रह गए अभी अभी आए कॉलेज में पढ़ने बचपना था
लेकिन ऐसी बातों पे सब चुप रहे 
मैडम हर कोई बच्चा नहीं होता।
✍️अभिषेक✍️
 #iitkharagpur #sc #st #obc # general

©ABHISHEK KUMAR #IITKharagpur #SC #ST #Obc #General #HUmanity #Human 

#Drops
चलो मान लिया 
छात्र की गलती होगी
चलो मान लिया 
वो जिस समाज से आए थे उनकी गलती होगी।
आप तो प्रोफेसर हो वो भी सोशल ह्यूमैनिटीज की
आपको तो भरपूर ज्ञान होगा
फिर भी ये अपशब्द क्यों?
किसी की जाती का मजाक बनाना अच्छा नही होता
और मैं उस जाती का भी नही
लेकिन आप गलत हो और मैं बोलूंगा
ये जात धर्म मानने वाली बात है
कोई इसका मजाक बनाए ये अच्छा नही होता।
और वो चुप रह गए अभी अभी आए कॉलेज में पढ़ने बचपना था
लेकिन ऐसी बातों पे सब चुप रहे 
मैडम हर कोई बच्चा नहीं होता।
✍️अभिषेक✍️
 #iitkharagpur #sc #st #obc # general

©ABHISHEK KUMAR #IITKharagpur #SC #ST #Obc #General #HUmanity #Human 

#Drops