Nojoto: Largest Storytelling Platform

भ्रष्टाचार पहले भी था आज भी हैं और कल भी रहेगा आज

भ्रष्टाचार पहले भी था आज भी हैं और कल भी रहेगा आज भी उतना ही भरष्टाचार हैं कितना कल था आज भी बिना रुपयों और सिफारिश के बिना कुछ नहीं मिलता काला धन आज भी सिर्फ पैसे वालो के पास है बैंक में भी सिर्फ गरीबों के खाते से सभी चार्जेस कटते हैं अमीर के खाते तो सिर्फ क्रेडिट जाते हैं क्युकी गरीब में पास मिनिमम बैलेंस होता जिसका हर महीने चार्ज बैंक वाले काटते है। महंगाई सर चढ़ कर मध्यमवर्गीय और गरीबों के लिए अमीरों को इससे कोई फर्क नही पड़ता । बेरोजगारी के कारण हर एक घर युवा वर्ग परेशान हैं शादियों में अंधाधुंध मांग और दहेज धधल्ले से चल रहा है शादियों संस्कार से पहले कानूनी शादी हो जिससे लोग मांग और दहेज पर प्रूणतः प्रतिबंध हों लिखित तौर पर कानून विवाह हो ।यही गलत शादियां हो जाती हैं और पति पत्नी एक दूसरे से खुश नहीं हैं जिससे कोई जबरन कोई एक तलाक नहीं देता जिससे कई जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं उसके लिए तत्काल प्रावधान करवाही कर छुटकारा  मिलने का कानून हो तलाक़ के लिए लोगों को बहुत परेशान किया जाता है। लोगों को सेल्फ डिपेंडेंड बनाने के लिए छोटे छोटे हर गांव कस्बे और नगर में भी उद्योग स्थापित हो ताकि लोगों को अपने क्षेत्र में हो रोजगार प्राप्त हो सके और कई परिवार बिखरे न  आज कल लोग गांव छोड़ कर शहर भाग रहे कोई बच्चो की पढाई के लिए  रोजगार  के लिए  कोई सुख सुविधाएं के लिए शहर भाग रहे है कोई खेती किसानी नहीं करना चाहता है आज का युवा तो और खेती किसानी नहीं करना चाहता गांव को का संपूर्ण विकास मेडिकल कानून सड़क  अंडरग्राउंड बिजली और सौर उर्जा से बिजली की हर घर हर गांव हर नगर कस्बे शहर में इसकी मांग और व्यवस्था हो। उच्च शिक्षा  और हर क्षेत्र  शिक्षा एक समान स्तर पर की जाने की व्यवस्था गांव में होना चाहिए जैविक खेती के लिए लोगों को जागरूक और शिक्षा और रोजगार मिलना चाहिए। तभी संपूर्ण विकास होगा मोदी जी क्युकी आज भी वही समस्याएं है जो कल थी बल्कि और बढ़ती जा रही हैं। और सबसे बड़ी बात की राजनीति में आने के लिए लोगों को जातिगत आधार पर नहीं बल्कि उच्च शिक्षा कम से कम पीएचडी डिग्री प्राप्त हो उनका भी आईएएस लेबल पर इंटरव्यू हो की वो देश सेवा के लिए आ रहे है अंतिम सिलेक्शन होने पर ही चुनाव और पद के लिए  चाहे वह छोटा सा पद अध्यक्ष सचिव मंत्री महामंत्री विधायक सांसद सीएम हो या पीएम  सभी के लिए आवश्यक हो फिर उन्हे जनता के चुनाव के आधार पर कैंडिडेट नियुक्त किया जाए।  शिक्षा सभी वर्गो में एकसमान हो आज भी सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूल के बच्चों में हिंदी मीडियम इंग्लिश मीडियम का भेदभाव उपलब्ध है । मोदी जी कृपया इन सब पर भी ध्यानाकर्षण करने की कृपा करे 🙏
#PMOIndia #cmomadhyapradesh #narendramodi_primeminister #youthempowerment #youth #india #LokSabhaElection2024  #RajyaSabha

©SmileyChait
  #election
chaitsunny8225

SmileyChait

New Creator
streak icon1

election

126 Views