कुछ छूट रहा है हलचल ज़रूरी है अब तो, ज़िंदगी कुछ ज़्यादा ही ठहरी है पर कोरोना अभी भी शबाब पर है, दो गज दूरी मज़बूरी है। कितना कुछ छूट गया है हमसे, कितना जाने की तैयारी है अब तो कोई राह मिले बस, मुश्किल सहना यह लाचारी है। होली से जो छायी मुसीबत, वह तो दीवाली तक भी जारी है हर आदमी सशंकित है बैठा , अब अगली किसकी बारी है। कुछ छूट रहा है, पर क्या छूट रहा है! #jayakikalamse #छूटरहाहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi