ना समझिए,पृथ्वी पर सदा मानुष जन्म लेते हैं! कुछ पूर्वजन्म में मिले दंड फलस्वरूप कर्म लेते हैं! किसी घर में पाप किसी घर में पुण्य जन्म लेते हैं। ऋषि के घर रावण,व नर के नारायण जन्म लेते हैं! दंभी प्राणी अपना अहित स्वयं निश्चित कर लेते हैं असत्य पर सत्य की जीत के पावनपर्व को विजयदशमी कहते हैं। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1077 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ! 💐💐 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।