🥀 तेरी यारी , मेरा सलाम 🥀 तेरी यारी को हर पल सलाम करता हूँ खुद से ज़्यादा आजकल तेरा नाम लेता हूं कुछ ऐसा मज़ा है मेरे यारों की बातों में मेहबूब को छोड़ कर अब दोस्तों की गलियों में बदनाम होता हूं ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji कोई दोस्ती बस मतलब से नहीं होती है जो मतलब से हो वोह दोस्ती नहीं होती हैं । सिर्फ़ पाने के लिए हम किसी से दिल नहीं लगाते