White *क्या आप से बात करने का ये सही समय है ?* है , नम्रता की वह देवी खयाल इतना रखती है की संबाद करने से पहले से पूछती है क्या आपसे बात करने का ये सही समय है इजाज़त की इस दस्तूर को तो देखिए सम्मान, समय की प्रतिष्ठा है अपितु आवाज सुनने की ललक जो दिल को जागृत कर बोल उठती है क्या आप से बात करने का यह सही समय है? जहा इस नव युग मे सुनने व खुलेआम देखने को मिलता है अपभ्रंशित कलुषित शब्द वही सुनने को मिला ये मीठा एहसास क्या आप से बात करने का ये सही समय है? उनके शब्दों की शालीनता, ओ अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का सलीका, और वो संबंधों की प्रगाढ़ता का मिठा एहसास मुझे मजबूर से मंजूर कर बोल उठती हैं, हाँ क्यों नही, बोलिए?? ©अभियंता प्रिंस कुमार #love_shayari @abhiyanta_prince_kumar #अभियंता_प्रिंस_कुमार