Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना जाने क्यूँ आज तुमसे मिलकर मै ख़ुश होके भी मायूस

ना जाने क्यूँ आज तुमसे मिलकर मै ख़ुश होके भी मायूस हूँ
ना जाने क्यूँ मुझे वो कहावत याद आ गयी "कुछ भी सदा के लिए नहीं रहता "
ना जाने क्यूँ जैसे मेरे डर को अब यकीन सा हो गया हो कि
वो दिन दूर नहीं जब दुनिया कि इस भीड़ मे तुम मुझे अकेला छोड़ कर चली जाओगी

लेकिन मै आने वाले कल को सोच कर हमारे "आज" को वेस्ट नहीं करूँगा
तुमसे बेइंतहा मोहब्बत के नाते,, महक मेरा ये फर्ज़ बनता है कि
जब तक आप मेरी ज़िन्दगी मे है मै आपको हर रोज़ बेइंतहा मोहब्बत करू
तुम्हे ये एहसास दिलाने कि पूरी कोशिश करू कि मै ही तुम्हारे लिए

सबसे सही इंसान हूँ... शायद मेरी मोहब्बत तुम्हे हमेशा
के लिए मेरी होने पर मज़बूर कर दे.. शायद तुम्हे
भी परवाह होने लगे मेरी शायद तुम भी
सीरियस हो जाओ मुझे लेके शायद...

©Ranjeet Bakshi
  #Love #mylifemythoughts