Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन की वो छोटी सी दुनिया, खिलौनों की मिठास, खुशि

बचपन की वो छोटी सी दुनिया, 
खिलौनों की मिठास, खुशियों का जहां। 
उंगलियों पर गिनती की खेलने की बारी, 
सपनों से भरी वो प्यारी सी खोखली बाला।

उड़ानें भरने की चाह में हम, दौड़ते थे हर किनारे की खोज में। 
खुद को खो देते थे खिलौनों में हम,
 पर ज़िंदगी की दरिया में मिलती थी खुशियाँ बहुत।

बड़ी होने की तीव्र चाह में फिर भी, 
वो बचपन हमें याद आता है आज भी। 
खेलते थे जब हम खुशियों की धार में, 
उस बचपन का स्वाद दिल में बसा हुआ है आज भी।

©Gokul Sardar
  बचपन की वो छोटी सी दुनिया😘😘😘
gokulsardar3386

funny videos

New Creator
streak icon80

बचपन की वो छोटी सी दुनिया😘😘😘 #कविता

65 Views