Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेटा मरा है मेरा कुछ दिनों पहले, मरा है या मार दिय

बेटा मरा है मेरा कुछ दिनों पहले,
मरा है या मार दिया गया, ये कहना थोड़ा मुश्किल है,
सरकार के वादों के नीचे दबा हुआ था,
पर ये सरकार नहीं मानेगी, ये तो बुज़्दिल है।
रो - रोकर सूज गई हैं आँखें,
उसकी माँ तो अब तक देख रही है राहें,
बहू मेरी अस्पताल में थी,
सदमे में थी, बहुत बुरे हाल में थी।

बेटा मरा है मेरा कुछ दिनों पहले, मरा है या मार दिया गया, ये कहना थोड़ा मुश्किल है, सरकार के वादों के नीचे दबा हुआ था, पर ये सरकार नहीं मानेगी, ये तो बुज़्दिल है। रो - रोकर सूज गई हैं आँखें, उसकी माँ तो अब तक देख रही है राहें, बहू मेरी अस्पताल में थी, सदमे में थी, बहुत बुरे हाल में थी। #Poetry #Nojoto #kavishala #farmer #nojotokhabri

4,076 Views