Nojoto: Largest Storytelling Platform

*कोई तहकीक नहीं करी तुमने मेरे बारे में मुझे निकम

*कोई तहकीक नहीं करी तुमने मेरे बारे में
 मुझे निकम्मा साबित कर दिया महज एक इशारे में*

 *खुद से कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा 
औरो से पता कर लेना मेरे बारे में* 

*जब तुम्हारे शहर में रातों का सियापा होता है
 मेरी ही रोशनी होती है शहर के हर जर्रे और नजारे में*

©Aurangzeb Khan
  #meri#kirti