तू मुझे अपने से कम मत समझ तेरा अस्तित्व मेरी बदौलत है तू मुझे अकेला कमजोर मत समझ ना जाने कितनी बार तुझे हरा के धूल चटाया है मैं खामोश हूं पर बेजुबा मत समझ मैं शांत हूं पर मुझे सीधा मत समझ इतिहास भी देख गवाह है तूने जब-जब चुनौतियां दी है मुझे हर बार गलत साबित किया है तुझे Women's Day Jaan-e-Ghazal #NojotoQuote मुझको कम मत समझ 👍 Women's Day 😍😍 #jaan_e_ghazal #mahi05 #poetry #womenday #special #women #day #womenpower #womenempowerment #power #shayari #poetry #love #womenpoetry #nojoto #girl #mom #friend #sister #hindipoetry #female #feelings #happy #respect