प्यार मिलता तो शायद वो यूँ रूठा न होता जैसे हो गया है दूर इतना दूर गया न होता कह न पाया मन की पीड़ा कितना गहरा दुःख में डूबा होगा एक बार तो किसी अपने ने बाँहों में भर गले से लगाया होता चाहता है क्या मन उसका उसके दर्द को काश पढ़ा होता क्यूँ है ग़मगीन इतना वह आँखों में उसकी झाँका तो होता चला गया सच छिपा सदा के लिए काश उसने किसी को दिल का हाल सुनाया होता..! 🌹 #सुशांतसिंहराजपूत #yqhindi #yqdidi #mनिर्झरा #काश #missing