Nojoto: Largest Storytelling Platform

Delhi Pollution धुआं धुआं साल भर करे जा रहे हो,

Delhi Pollution  धुआं धुआं  साल भर करे जा रहे हो,
खमियाज़ा गलती का भरे जा रहे हो।।

साल भर तो गाड़ी से धुआं कर रहे हो
एक दिन के धुएं से बस डरे जा रहे हो।।



बम से धमाका इधर उधर कर रहे हो 
मानते नहीं हो बस लड़े जा रहे हो।।

छीनते हो क्यों नन्हें हाथों से पटाखे
सागर से पर्वत गंदा करे जा रहे हो।।

तुम दांव पेच सारे यहीं पर लगा लो ,
हर साल अदालत में लड़े जा रहे हो।।

प्लास्टिक की बोतल का पीते हो पानी ,
फालतू की सीख बस दिए जा रहे हो।।

काट खाते हो जानवर रोज एक प्यारा
ज्ञान पटाखों पे क्यों पेले जा रहे हो।।

कभी बीफ , कभी माछ , कभी मुर्गा तुझे भाया
कुत्ते के परेशान होने से बस सारे मरे जा रहे हो।।

समझना किसी को भी नहीं है ' रवि '
क्यों फालतू में बस  लिखे जा रहे हो।।

©Ravi Sharma
  #CrackerbanDiwali 
#ravisharma 
#happydiwali