Nojoto: Largest Storytelling Platform

महादेव हैं जिसके नाम से जाने जाते, वे हैं सभी तांड

महादेव हैं जिसके नाम से जाने जाते,
वे हैं सभी तांडव के स्वामी जाने जाते।

जिनकी तपस्या ने हरे दुखों को दूर किया,
उन्होंने जग को नव जीवन का द्वार दिखाया।

कैलाश पर्वत पर उनके घर हैं,
वे हैं जिसने गंगा को भी अपनी जुबान दी हैं।

माता पार्वती उनकी अधिपति हैं,
कामदेव के बाण से उन्होंने उसकी मृत्यु भी की हैं।

अनंत शिव जी की कहानी है अनोखी,
वे जीवन का मूल हैं और संसार के सोखी।

उनकी महिमा को कोई नहीं समझ सकता,
शंकर की गुंजा का कोई नहीं तुलना कर सकता।

जय शंकर हरे, महादेव की जय,
संसार के सभी दुःखों से उन्होंने हमेशा किया डट जवाबी।

तुम ही हो मेरी आशा, तुम ही मेरी भक्ति का गुरु,
बिना तुम्हारे जीवन की हर राह लगती हैं दुःखद।

जय शंकर हरे, महादेव की जय।

©Anurag Tiwari
  #Shiv #mahadev #mahakal #kavita #Bhagwan #Shankar #hindi_poetry  Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). Pooja Udeshi De-epa Chettri pinky masrani @Rajesh Rj