Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये है आपका दिल निर्मल हैं सारे संसार में, भेद-भाव

ये है आपका दिल

निर्मल हैं सारे संसार में,
भेद-भाव नहीं है कोई विचार में।
चोटों से प्रेम ,बड़ो से अदब,
खुद को छोर सब के लिए रहा है धारक।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल

छोटी छोटी बातों से हो जाता है सानंद,
कीमती चीज़ों से नही मिलता है आनंद।
सिर्फ प्यार और सम्मान चाहता है,
सब रिश्तों को निभाना जनता हैं।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल

नटखट है, नादान है, बच्चों सी मासूमीयत हैं,
संजीदा है, मुक्कमल है, रखता अपनी ही हैसियत है।
सबका दुख हारता है,देता किसी को भी नहीं, 
खुद रोता है मगर रुलाता किसी को भी नहीं।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल

ग़मों के बोझ को गहराई में दबा रखा है,
दर्पोख है मगर आहत वाली सारी बातें याद रखा है।
सोचता ही नहीं बिल्कुल भी अपने लिए,
कोई तो उतरो आंखों से इससे समझने के लिए।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल

सबसे कीमती और अनमोल हैं इस आलम में,
है दुआ रब से हमेशा मुस्कुराते और मुतमईन रखे इस डगर पर।
विनती है आपसे बदलना नहीं कभी,
न हुआ है, न होगा आप जैसा कोई कभी।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल khubsurat dil
ये है आपका दिल

निर्मल हैं सारे संसार में,
भेद-भाव नहीं है कोई विचार में।
चोटों से प्रेम ,बड़ो से अदब,
खुद को छोर सब के लिए रहा है धारक।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल

छोटी छोटी बातों से हो जाता है सानंद,
कीमती चीज़ों से नही मिलता है आनंद।
सिर्फ प्यार और सम्मान चाहता है,
सब रिश्तों को निभाना जनता हैं।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल

नटखट है, नादान है, बच्चों सी मासूमीयत हैं,
संजीदा है, मुक्कमल है, रखता अपनी ही हैसियत है।
सबका दुख हारता है,देता किसी को भी नहीं, 
खुद रोता है मगर रुलाता किसी को भी नहीं।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल

ग़मों के बोझ को गहराई में दबा रखा है,
दर्पोख है मगर आहत वाली सारी बातें याद रखा है।
सोचता ही नहीं बिल्कुल भी अपने लिए,
कोई तो उतरो आंखों से इससे समझने के लिए।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल

सबसे कीमती और अनमोल हैं इस आलम में,
है दुआ रब से हमेशा मुस्कुराते और मुतमईन रखे इस डगर पर।
विनती है आपसे बदलना नहीं कभी,
न हुआ है, न होगा आप जैसा कोई कभी।।
बहुत ही खूबसूरत और प्यार है आपका दिल khubsurat dil