Nojoto: Largest Storytelling Platform

White याद है वो बचपन याद है वो गली मोहल्ले जहां

White याद है वो बचपन 
याद है वो गली मोहल्ले 
जहां संगी साथियों के 
साथ मिलकर पटाखे 
 फुलझड़ियां छोड़ी थी। 
ये बचपन तो फिर से लौट कर आजा 
होंटो पर मुस्कान सजा जा।
यह जवानी जिम्मेदारियां की 
फुलझड़ियां है, जिसमें हर कोई 
अपनी खुशियों के अरमानों को 
दबा बैठा है।
बेबीसी को अपने दिल में छुपा कर बैठा है।
ऐ बचपन तू फिर से लौट के आजा।
आंखों के सपने सजा जा।

©ANJANA MALI
  #diwali_wishes बचपन की दीवाली
anjna263gmailcom4180

ANJANA MALI

New Creator

#diwali_wishes बचपन की दीवाली #कविता

126 Views