White 💗💗💗💗💗💗 💗 करवा -चौथ 💗 💗💗💗💗💗💗 आज नोजोतो पर बड़ी ख़ामोशी हैं लगता हर औरत को करवा चौथ की मदहोशी हैं क्यों नहीं निभा पाते लोग वफ़ा एक दूसरे से उम्र भर के लिए उसमें सिर्फ़ औरत नहीं , मर्द भी उतना दोषी हैं आज हर औरत मांग रही हैं अपने सुहाग के लिए दुआएं देख कर सब की हाथों की मेहंदी मेरा दिल हुआ बेहोशी हैं कभी किसी का मन नहीं भरता आज कल संसार में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता यह शायर अब अपने जज़्बात लिखने से नहीं डरता ज़िन्दगी एक कभी ना खत्म होने वाली संतोषी हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️🌟 करवा - चौथ 🌟♥️ #karwachouth #Sethiji #20October #Trending #ishq #Zindagi