Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे लगा हां वही है, जिसे ढूंढ रहा हूं हर आहट में

मुझे लगा हां वही है, जिसे ढूंढ रहा हूं हर आहट में
हर जगह हर गली, हर वीराने  में...
वो जो रहती थी मेरी सांसों में
मेरी बांहों में, मेरी चाहतों में...
जिसे न मुझसे दूर रहना आता था
मुझे भी जिसके बिना न सुकूं आता था...
ढूंढ रहा हूं उसे हर आहट में
जो जुदा हुई थी मुझसे पिछले कुछ दिनों में... 
न होने पर उसके,अब तो मेरी ये हालत है
मै जीना नही चाहता उसकी यादों में...
उसकी यादें आती हैं, तो मुझे बहुत तड़पाती हैं
उसके न होने का एहसास मुझे कराती है...
 वो अब नही है मेरे साथ, याद आते ही
जान जैसे निकलने को छटपटाती है...
मुझे जीना नहीं आता उसके बिना
मुश्किल हो गया है मेरा हर पल, अब मुझे नही रहना..
वो तो एक बार में ही, सो गई मौत के आगोश में
मै हर रोज , हर पल ही मरता हूं उसकी यादों में।

©Bhoomi
  #aahat #youandme #woauruskibaatein