साया ========== ये किस का हैं साया जिसने मुझे बुलाया सपने मे या हकीकत मे, सोच कर दिल घबराया, डर ही एक वजह हैं जिसने मुझे अचानक यू डराया, दोस्तों हमारी सोच और विचार हमेशा दिमाग मे चलते रहते हैं,उड़ते रहते हैं हम खयालो की दुनियां मे और ख़्वाब बुनते हैं हकीकत से बहुत दूर अपनी दुनियां बनाते हैं सवारते हैं कभी कभी ख़्वाब हकीकत बन जाते हैं और दिल को ख़ुशी और सुकून देते हैं, साया हमेशा बुरा नहीं होता अच्छा भी होता हैं शायद वो बिना हमे बताए हमारी मदद भी करता हैं कोई अंजाना चाहने वाला तो डरो नहीं और हर साये का डट कर सामना करो, भूत पर मैं विश्वास नहीं करती आप भी मत करना,अपनी परछाई से मत डरना, डर ही भूत हैं ये बात समझना, ok gn शब्बा खेर, नमस्कार सभी दोस्तों ✌️✌️✌️🙏🏼🙏🏼🙏🏼♥️♥️ ©POOJA UDESHI #saayaa साया #Anhoni