Nojoto: Largest Storytelling Platform

#इश्क हैं इक प्यारी इबादत.... इश्क़ करने से रोका ग

#इश्क हैं इक प्यारी इबादत....
इश्क़ करने से रोका गया था मुझे 
जान ले लेगा सबने कहा था मुझे
दिल ये मासूम था और नादान भी था
इश्क़ की वादियों से ये अनजान था
चोट पर चोट हँस-हँसके खाता रहा
अपनी दुनिया किसी पर लुटाता रहा
दिल की ख्वाहिश तो आज भी हद से गुजरने की हैं
इश्क़ में दिल की हसरत तो आज भी
जीकर मर मिटने की हैं
रोकने से किसी के ये रुकता नहीं
इश्क़ ऐसा कलंदर हैं ज्यों कभी झुकता नहीं
झूठ कहतीं हैं ये दुनिया के इश्क़ बर्बाद हैं लेकीन
मैं कहता हुँ इश्क़ कल आबाद था आज भी आबाद हैं
और
कल भीं आबाद रहेगा....
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #इश्क_ऐसा_भी
#इश्क हैं इक प्यारी इबादत....
इश्क़ करने से रोका गया था मुझे 
जान ले लेगा सबने कहा था मुझे
दिल ये मासूम था और नादान भी था
इश्क़ की वादियों से ये अनजान था
चोट पर चोट हँस-हँसके खाता रहा
अपनी दुनिया किसी पर लुटाता रहा
दिल की ख्वाहिश तो आज भी हद से गुजरने की हैं
इश्क़ में दिल की हसरत तो आज भी
जीकर मर मिटने की हैं
रोकने से किसी के ये रुकता नहीं
इश्क़ ऐसा कलंदर हैं ज्यों कभी झुकता नहीं
झूठ कहतीं हैं ये दुनिया के इश्क़ बर्बाद हैं लेकीन
मैं कहता हुँ इश्क़ कल आबाद था आज भी आबाद हैं
और
कल भीं आबाद रहेगा....
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #इश्क_ऐसा_भी