Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने कुछ ऐसे सजा दी मुझको। दाग के साथ दग़ा दी मुझको

उसने कुछ ऐसे सजा दी मुझको।
दाग के साथ दग़ा दी मुझको।।
शुक्रिया, तेरी मेजबानी ने।
मेरी औकात दिखा दी मुझको।।
ज़ुबाँ की बात जो न मैं समझा।
तेरी आँखों ने बता दी मुझको।।
सीख मुर्दा पड़ी किताबों में।
ज़िन्दगी ने जो सिखा दी मुझको।।
उसका बीमार ना जिए न मरे।
उसने कुछ ऐसे दवा दी मुझको।।

©Santosh Pathak उसने कुछ ऐसे दवा दी मुझको

#CalmingNature
उसने कुछ ऐसे सजा दी मुझको।
दाग के साथ दग़ा दी मुझको।।
शुक्रिया, तेरी मेजबानी ने।
मेरी औकात दिखा दी मुझको।।
ज़ुबाँ की बात जो न मैं समझा।
तेरी आँखों ने बता दी मुझको।।
सीख मुर्दा पड़ी किताबों में।
ज़िन्दगी ने जो सिखा दी मुझको।।
उसका बीमार ना जिए न मरे।
उसने कुछ ऐसे दवा दी मुझको।।

©Santosh Pathak उसने कुछ ऐसे दवा दी मुझको

#CalmingNature