Nojoto: Largest Storytelling Platform

White गर हुई मोहब्बत तेरी पूरी तो याद भला क्या र

White गर  हुई मोहब्बत तेरी पूरी 
तो याद भला क्या रक्खेगा 
गर जो मिला सब ही तुझको 
तो आस भला क्या रक्खेगा 
प्रेम  नहीँ  है हासिल करना 
ये  बात तू कब को जानेगा 
जान गया जो प्रेम को यारा 
तो  हर्गिज  ना पछतायेगा 
असल प्रेम को गर जो देखो 
तो  उनमें  तो राधे कृष्णा है 
नाम अनौखा यार तुम्हारा 
क्यों ना उससे बन जाओ ??
त्याग सभी सांसारिक बंधन 
अजी प्रेम मूल को पा जाओ

©ANOOP PANDEY
  #good_evening_images  Kshitija Shilpa Yadav Anshu writer Sweety mehta vineetapanchal