लोग इश्क़ करके डरते क्यों हैं, आता नहीं प्यार करना तो करते क्यों हैं? इश्क़ दरिया है,लोग इसमें डूब जाते हैं अक्सर, नहीं मालूम तैरना तो उतरते क्यों हैं? मिलती है कामयाबी सिर्फ मेहनत से ही, फिर लोग एक-दूसरे से जलते क्यूं हैं? आएगी ही नहीं, वापस वो कभी, फिर ये उम्मीद उनके यादों के आंगन में टहलते क्यूं हैं? दर्द-ए-दिल का इलाज उनके सिवा कुछ भी नहीं, फिर ये बेअसर दवा देते क्यूं है? जीवन में जवानी संभलने का नाम है, फिर लोग इसी मोड़ पे आकर फिसलते क्यूं हैं? #aaleshquote #dilkibaten