Nojoto: Largest Storytelling Platform

(भाग-२) दूसरे सप्ताह भी हम सभी छात्र छात्राएँ प्र

(भाग-२)

दूसरे सप्ताह भी हम सभी छात्र छात्राएँ प्रयोगशाला में एकत्रित हुए, परन्तु मेरा सहभागी उस दिन अनुपस्थित था। मैंने उस दिन अकेले ही प्रयोग किया लेकिन मेरा पूरा ध्यान इसी बात पर था कि वो तो मुझसे हर बात साझा करता था, आज ऐसे बिना बताए वो अनुपस्थित क्यों है! अगले दिन फ़िर वो अनुपस्थित था, पूरा सप्ताह बीत गया पर वो नहीं आया। मैंने शिक्षक से पूछा कि क्या उसने आपको कोई सूचना दी? शिक्षक ने कहा, "मैं ख़ुद हैरान हूँ, वो ऐसा कभी नहीं करता था।" पूरा वर्ष बीत गया पर उसकी कोई ख़बर नहीं मिली। उसका ऐसे अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने का आख़िर क्या कारण हो सकता था! मैं अचंभित थी और ख़ुद को मन ही मन कचोट रही थी कि मैं उसकी ख़बर तक न ले सकी, उसके लिए कुछ भी न कर सकी।
         उसके जाने के बाद मैं बेहद असहाय महसूस करने लगी थी, मानो मेरे जीवन का कोई अर्थ ही न रह गया हो। लेकिन मेरे मन में आज भी एक विश्वास है कि वो एक न एक दिन ज़रूर आएगा और हम फ़िर से एक बार अपनी दोस्ती के पलों को दोहराएंगे। अर्थहीन जीवन (भाग-२)

#शब्दों_की_माला
#भावनाओं_की_स्याही
#अर्थहीन_जीवन
#अर्थहीन
#stories
#yourquotebaba #profoundwriters
(भाग-२)

दूसरे सप्ताह भी हम सभी छात्र छात्राएँ प्रयोगशाला में एकत्रित हुए, परन्तु मेरा सहभागी उस दिन अनुपस्थित था। मैंने उस दिन अकेले ही प्रयोग किया लेकिन मेरा पूरा ध्यान इसी बात पर था कि वो तो मुझसे हर बात साझा करता था, आज ऐसे बिना बताए वो अनुपस्थित क्यों है! अगले दिन फ़िर वो अनुपस्थित था, पूरा सप्ताह बीत गया पर वो नहीं आया। मैंने शिक्षक से पूछा कि क्या उसने आपको कोई सूचना दी? शिक्षक ने कहा, "मैं ख़ुद हैरान हूँ, वो ऐसा कभी नहीं करता था।" पूरा वर्ष बीत गया पर उसकी कोई ख़बर नहीं मिली। उसका ऐसे अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने का आख़िर क्या कारण हो सकता था! मैं अचंभित थी और ख़ुद को मन ही मन कचोट रही थी कि मैं उसकी ख़बर तक न ले सकी, उसके लिए कुछ भी न कर सकी।
         उसके जाने के बाद मैं बेहद असहाय महसूस करने लगी थी, मानो मेरे जीवन का कोई अर्थ ही न रह गया हो। लेकिन मेरे मन में आज भी एक विश्वास है कि वो एक न एक दिन ज़रूर आएगा और हम फ़िर से एक बार अपनी दोस्ती के पलों को दोहराएंगे। अर्थहीन जीवन (भाग-२)

#शब्दों_की_माला
#भावनाओं_की_स्याही
#अर्थहीन_जीवन
#अर्थहीन
#stories
#yourquotebaba #profoundwriters