Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने सच ही कहा है जिसे दिल चाहता है वह कहीं नह

किसी ने सच ही कहा है 
जिसे दिल चाहता है वह कहीं नहीं जा पाता
हमेशा साथ रहता है 
और मैं जानती हूं कि तुम मेरे साथ ही हो
हमेशा हमसाया बनकर
मुझे यकीन है कि
तुम मेरा यकीन रहोगे सदा 
और यह भी जानती हूं कि सिर्फ तुम जानते हो
मेरा हर कदम 
तुम हमेशा से मेरा हाथ थामे चल रहे हो 
और मैं बिना किसी सवाल के चल रही हूं
निरंतर, निर्विरोध, निर्विवाद
साथ साथ
हमेशा से यूं ही...   ईमेल से 
10.03.08
किसी ने सच ही कहा है 
जिसे दिल चाहता है वह कहीं नहीं जा पाता
हमेशा साथ रहता है 
और मैं जानती हूं कि तुम मेरे साथ ही हो
हमेशा हमसाया बनकर
मुझे यकीन है कि
तुम मेरा यकीन रहोगे सदा 
और यह भी जानती हूं कि सिर्फ तुम जानते हो
मेरा हर कदम 
तुम हमेशा से मेरा हाथ थामे चल रहे हो 
और मैं बिना किसी सवाल के चल रही हूं
निरंतर, निर्विरोध, निर्विवाद
साथ साथ
हमेशा से यूं ही...   ईमेल से 
10.03.08