छुपा कर रखते हैं तुमसे, जाने कबसे मोहब्बत हमारी। दोस्ती के बहाने साथ रहकर, मिटाते हैं अपनी बेकरारी। साया बनकर रहते हैं और हरदम साथ चलते हैं तुम्हारे। कभी तुम भी तो समझ लो, थोड़ा दिल के जज़्बात हमारे। अब तो मोहब्बत समझ लो, हम खुद से कभी ना कहेंगे। निभाते रहेंगे हम अपनी दोस्ती यूं ही सदा उफ़ न करेंगें। Challenge -29... #collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन #अब_तो_मुहब्बत_समझ_लो 👔- सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईन में लिखे । 👔- सभी लेखक ज्यादा से ज्यादा कोलब करें । 👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल सुबह 9 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा । 👔- धन्यवाद ।। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine