Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे कंगन मेरे कंगन से खेलता था मेरे झुमके से खेलत

तेरे कंगन मेरे कंगन से खेलता था मेरे झुमके से खेलता था
अपने हाथों में ले के हाथ मेरा हाथ चूमता था ।।

उंगलियों से अपनी सुलझाता था मेरी उलझी जुल्फें 
इबादत की तरह शिद्दत से वो मोहब्बत करता था ।।

बस देखता ही जाता था मुझे बिना पालक झपकाए 
मेरी गोद में रख के सर अपना वो पेहरो गुज़ारता था ।।

मिलने को तरसता था मुझे कहीं जाने ना देता था 
अपनी मोहब्बत का अक्सर मुझसे इकरार करता था ।।

फिर यूं हुआ के खो गया वो कहीं दुनिया का भीड़ में
मेरा वो सनम जो मुझे कभी खोने से डरता था ।। #Kangan
#Nojotohindi #Nojotonews
तेरे कंगन मेरे कंगन से खेलता था मेरे झुमके से खेलता था
अपने हाथों में ले के हाथ मेरा हाथ चूमता था ।।

उंगलियों से अपनी सुलझाता था मेरी उलझी जुल्फें 
इबादत की तरह शिद्दत से वो मोहब्बत करता था ।।

बस देखता ही जाता था मुझे बिना पालक झपकाए 
मेरी गोद में रख के सर अपना वो पेहरो गुज़ारता था ।।

मिलने को तरसता था मुझे कहीं जाने ना देता था 
अपनी मोहब्बत का अक्सर मुझसे इकरार करता था ।।

फिर यूं हुआ के खो गया वो कहीं दुनिया का भीड़ में
मेरा वो सनम जो मुझे कभी खोने से डरता था ।। #Kangan
#Nojotohindi #Nojotonews
arzooo2128273803760

Arzooo

Silver Star
Growing Creator