White जिंदगी एक किताब है पहला और आखरी मिलना लाजमी है बाकी पन्ने तो खवाहिशो से भरे मिलते जो कभी जिन्दगी में खवाहिश जो कम नही होती दिन भर दिन बड़ती जाती एक पूरी होती तो दूसरी भगवान के सामने अर्जी मिलती भगवान भी अगर हमसे खुश होते तो दूसरी खवाहिश पूरी मिलती जब कोई खवाहिश पूरी न होती ध्यान उसी पर बार बार जाता जो पूरी हुई खवाहिशे वहाँ भगवान का कहाँ मन उनका शुक्रिया अदा कर पाता... भावरा मन कहाँ कहाँ भाग जाता यह भी नही समझ पाता खवाहिशे जो कम नही होती खवाहिश तो दिन ब दिन बढ़ती जाती खवाहिश हमेशा वह पूरी होती जिसमे सिर्फ भगवान की रजा होती यह अक्सर इंसान क्यो भूल जाता|| ©Malwinder kaur Mmmmalwinder #GoodMorning # जिंदगी#zindgi💞 #Mmmmalwinder