बीते वर्ष सा देखने को कोई मंजर न आए, खुशियों से भरा ये जीवन फिर से बंजर न बन जाये, ये साल 2021 सभी की आँखों में खुशियों की वर्षा लाये, फिर से कभी किसी की आंखों में पीड़ा का समंदर न आये, जो ख्वाईशें है सबके मन में बिन मांगे ही मिल जाये, फिर से कोई हमदम बीच सफर में छोड़कर न जाये, फिर से किसी प्रयोगशाला से निकलकर गद्दावर वायरस न आये, फिर से हर इंसान सूकून की सांस ले पाये, बीता जो खौफ़नाक मंजर तबाही का, फिर से न दोहराये, फिर से किसी की सांसों में वायरस अवरोधक न बन जाये, फिर से चारों ओर खामोशियों का शोर ना छाये, बस ये 2021 हर जन के मन में खुशियां ही लाये, फिर से कोई मजदूर, किसान सड़कों पर न आये, हर इंसान को अपने हक का न्याय दिलाये, फिर से किसी के जीवन की गति अवरूध्द न हो जाये, फिर से कोई अपना किसी के विरुद्ध न जाये, बस ये दुनियां हंसती खेलती आगे बढ़ती जाये, फिर से इसकी कोई महामारी खुशियां छीन न ले जाये, जात-पात, मज़हब के नाम कोई खूनी खेल न खेला जाये, सब मिलजलुकर चहुंओर प्रेम के दीप जलाये, बस इतनी सी है आरज़ू, सबके जीवन से अंधकार मिट जाये, सबका जीवन खुशहाल हो और चहुंओर खुशहाली ही छाये। --Vimla Choudhary 6/2/2021 ©vks Siyag #2021Wishes #nojotopoem #nojotohindi #Vimla-Choudhary 🙈🙊🙉😍😍🤗🤗🤗🤗🍫🍫