Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो अब नहीं मिली तो तब क्या मिलेगी जब आबशार सूख कर

वो अब नहीं मिली तो तब क्या मिलेगी
जब आबशार सूख कर ज़िल्द हो जाएंगे
और पैरों पर पड़ी बिवाइयों पर फ़ातिहे लिखे होंगे 

वो जो अब नहीं मिली जब अना का फासला है
वो अब नहीं मिली जब हिज़्र नीम है
वो अब नहीं मिली जब टीस सुलगती है
वो अब नहीं मिली जब पुल दरकते हैं

वो तब कैसे मिलेगी जब चेहरे बदल जाएंगे
वो तब कैसे मिलेगी जब पतों का पता नहीं मिलेगा
वो तब कैसे मिलेगी जब मैं ना मैं रहूँगा
वो तब कैसे मिलेगी जब वो ख़ुद को भूल जाएगी

फिर क्यों सिलसिला ये मातम का
ये इद्दतों की बातें
ये सरकारी सी दलील

मैं तैनू मिलांगी

चुटकी भर ईमान तुम 
इस रुखसती में भर लो

मैं फिर तैनू कभी नहीं मिलांगी

©Mo k sh K an ~regenta moradabad
#mikyupikyu 
#Moradabad 
#shonameetha 
#DareToSpeak 
#Blitzed
वो अब नहीं मिली तो तब क्या मिलेगी
जब आबशार सूख कर ज़िल्द हो जाएंगे
और पैरों पर पड़ी बिवाइयों पर फ़ातिहे लिखे होंगे 

वो जो अब नहीं मिली जब अना का फासला है
वो अब नहीं मिली जब हिज़्र नीम है
वो अब नहीं मिली जब टीस सुलगती है
वो अब नहीं मिली जब पुल दरकते हैं

वो तब कैसे मिलेगी जब चेहरे बदल जाएंगे
वो तब कैसे मिलेगी जब पतों का पता नहीं मिलेगा
वो तब कैसे मिलेगी जब मैं ना मैं रहूँगा
वो तब कैसे मिलेगी जब वो ख़ुद को भूल जाएगी

फिर क्यों सिलसिला ये मातम का
ये इद्दतों की बातें
ये सरकारी सी दलील

मैं तैनू मिलांगी

चुटकी भर ईमान तुम 
इस रुखसती में भर लो

मैं फिर तैनू कभी नहीं मिलांगी

©Mo k sh K an ~regenta moradabad
#mikyupikyu 
#Moradabad 
#shonameetha 
#DareToSpeak 
#Blitzed
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator