Nojoto: Largest Storytelling Platform

White , आपको मेरा नमस्कार आज भी आपके लिए एक महत्वप

White , आपको मेरा नमस्कार आज भी आपके लिए एक महत्वपूर्ण बात बता रहा हूं आपके जीवन में बुराइयां कम या ज्यादा हो सकती हैं लेकिन होती जरूर है परंतु जीवन किसी का भी बुरा नहीं होता अर्थ हीन नहीं होता आपका जीवन आपके लिए एक बहुत बड़ा अवसर है आपके श्रेष्ठ बनने का आपको श्रेष्ठ करने का और श्रेष्ठ पाने का और अपने आप को उस परमपिता की शरण में स्थापित करने का आपका जीवन उस फूल की तरह है जिसके साथ कांटों की भरमार है लेकिन आपके जीवन में सौंदर्य  की भी कोई कमी नहीं है इसलिए आप इस अवसर को  व्यर्थ के कार्यों में ना गवाऐ और अपने जीवन का आनंद इसी जीवन काल में अधिक से अधिक लेना चाहिऐ अगले जनम के भरौसे नही रहना चाहिऐ

©Rajinder singh bhati #Sad_Status आपके लिए उपयोगी बात
White , आपको मेरा नमस्कार आज भी आपके लिए एक महत्वपूर्ण बात बता रहा हूं आपके जीवन में बुराइयां कम या ज्यादा हो सकती हैं लेकिन होती जरूर है परंतु जीवन किसी का भी बुरा नहीं होता अर्थ हीन नहीं होता आपका जीवन आपके लिए एक बहुत बड़ा अवसर है आपके श्रेष्ठ बनने का आपको श्रेष्ठ करने का और श्रेष्ठ पाने का और अपने आप को उस परमपिता की शरण में स्थापित करने का आपका जीवन उस फूल की तरह है जिसके साथ कांटों की भरमार है लेकिन आपके जीवन में सौंदर्य  की भी कोई कमी नहीं है इसलिए आप इस अवसर को  व्यर्थ के कार्यों में ना गवाऐ और अपने जीवन का आनंद इसी जीवन काल में अधिक से अधिक लेना चाहिऐ अगले जनम के भरौसे नही रहना चाहिऐ

©Rajinder singh bhati #Sad_Status आपके लिए उपयोगी बात