Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे लगा कि तुम समझते हो तुम्हारे देर से घर

White मुझे लगा कि तुम समझते हो 
तुम्हारे देर से घर आने पर मेरे सवालों में छुपी फिक्र को
मुझे लगा तुम समझते हो मेरी फिक्र में छुपे हुए प्यार को
मुझे लगा तुम समझते हो प्यार के हर अहसास को
मुझे लगा तुम समझते हो अहसास के अपनेपन को 
मुझे लगा तुम समझते हो अपनेपन के अधिकार को 
लेकिन तुमने भी सबकी तरह जब पूछा क्या है ये सब ?
तो स्वाभाविक था है ना मेरा भी 
बाकी सबकी तरह जवाब में "कुछ नहीं"कहना 

Suman kothari

©एहसासों की दुनिया #cg_forest
White मुझे लगा कि तुम समझते हो 
तुम्हारे देर से घर आने पर मेरे सवालों में छुपी फिक्र को
मुझे लगा तुम समझते हो मेरी फिक्र में छुपे हुए प्यार को
मुझे लगा तुम समझते हो प्यार के हर अहसास को
मुझे लगा तुम समझते हो अहसास के अपनेपन को 
मुझे लगा तुम समझते हो अपनेपन के अधिकार को 
लेकिन तुमने भी सबकी तरह जब पूछा क्या है ये सब ?
तो स्वाभाविक था है ना मेरा भी 
बाकी सबकी तरह जवाब में "कुछ नहीं"कहना 

Suman kothari

©एहसासों की दुनिया #cg_forest