Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ दोस्त,तेरी यादें ही हमारा सरमाया है, कभी भी इन



ऐ दोस्त,तेरी यादें ही हमारा सरमाया है,
कभी भी इन्हें हमसे जुदा कर न पाओगे।
हमारे दिल में रहते हो धड़कन की तरह,
दूर होकर भी हमेशा पास ही हमको पाओगे।
तुम हो प्यार मेरा,मेरे जीने की चाहत,
कभी भी इस हकीकत को झुटला न पाओगे।
आएंगे जब भी हम कभी ख्वाबों में तेरे,
निगाहें भला तब कैसे हमसे चुरा पाओगे।
जाना चाहते हो तो बेशक जाओ,
यकीं है एकदिन लौट के जरूर आओगे।।

©शफ़क रश्मि
  #मैं_और_तुम 
#तेरी_यादें