Nojoto: Largest Storytelling Platform

हंसता हूं खुद की किस्मत पर जिसे बनने से पहले ही बि

हंसता हूं खुद की किस्मत पर जिसे बनने से पहले ही बिगाड़ दिया
जिनको साथ रहना था मेरे उम्र भर उनको खुदा ने मुझसे जुदा किया
पापा का साथ कितना जरूरी होता है ये जिंदगी ने मुझे बता दिया
मां के अलावा कोई प्यार या फिक्र नहीं करता ये दुनिया ने जता दिया
सच कहूं तो अब मन नहीं करता कुछ करने का या जीने का
बिना मां बाप के जिंदगी वीरान लगती है मन करता है जहर पीने का
लेकिन क्या करूं बड़े भाई का किरदार निभा रहा हूं
छोटे से प्यार इतना करता हूं मुझे जीना नहीं है फिर भी जिए जा रहा हूं
अब अपनी  ख्वाइशों का मैंने गला घोट दिया है 
जिन्हें जान से भी ज्यादा चाहा ना आज उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया
कसूर इतना था उनकी तरफ से हमारा कि हमारी बात एक नहीं थी
लेकिन हम जानते थे कसूर हमारा  कि हमारी जात एक नहीं थी
हमने कहा था उनको पहले भी कि तुम एक दिन हमें छोड़ जाओगे
आज मुझे ये काम था अब मुझे ये काम है बात ना करने के सौ बहाने बनाओगे
कोई नहीं हमसे दूर जाने के बाद अगर आप खुश हैं तो हमे भी मंजूर है
फिर भी अगर कभी पड़े हमारी जरूरत तो याद कर लेना पहुंच जायेंगे 
एक ही शहर में तो रहते हैं हम कौनसा आपसे दूर है

©dkjaroriya #Papa #maa #perents #Love #brothersday Pramodini Mohapatra your feelings with my voice kittu Aafiya Jamal sk manjur Dk D Dolly
हंसता हूं खुद की किस्मत पर जिसे बनने से पहले ही बिगाड़ दिया
जिनको साथ रहना था मेरे उम्र भर उनको खुदा ने मुझसे जुदा किया
पापा का साथ कितना जरूरी होता है ये जिंदगी ने मुझे बता दिया
मां के अलावा कोई प्यार या फिक्र नहीं करता ये दुनिया ने जता दिया
सच कहूं तो अब मन नहीं करता कुछ करने का या जीने का
बिना मां बाप के जिंदगी वीरान लगती है मन करता है जहर पीने का
लेकिन क्या करूं बड़े भाई का किरदार निभा रहा हूं
छोटे से प्यार इतना करता हूं मुझे जीना नहीं है फिर भी जिए जा रहा हूं
अब अपनी  ख्वाइशों का मैंने गला घोट दिया है 
जिन्हें जान से भी ज्यादा चाहा ना आज उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया
कसूर इतना था उनकी तरफ से हमारा कि हमारी बात एक नहीं थी
लेकिन हम जानते थे कसूर हमारा  कि हमारी जात एक नहीं थी
हमने कहा था उनको पहले भी कि तुम एक दिन हमें छोड़ जाओगे
आज मुझे ये काम था अब मुझे ये काम है बात ना करने के सौ बहाने बनाओगे
कोई नहीं हमसे दूर जाने के बाद अगर आप खुश हैं तो हमे भी मंजूर है
फिर भी अगर कभी पड़े हमारी जरूरत तो याद कर लेना पहुंच जायेंगे 
एक ही शहर में तो रहते हैं हम कौनसा आपसे दूर है

©dkjaroriya #Papa #maa #perents #Love #brothersday Pramodini Mohapatra your feelings with my voice kittu Aafiya Jamal sk manjur Dk D Dolly
dkjaroriya4570

DKJaroriya

Gold Star
Growing Creator
streak icon5