हंसता हूं खुद की किस्मत पर जिसे बनने से पहले ही बिगाड़ दिया जिनको साथ रहना था मेरे उम्र भर उनको खुदा ने मुझसे जुदा किया पापा का साथ कितना जरूरी होता है ये जिंदगी ने मुझे बता दिया मां के अलावा कोई प्यार या फिक्र नहीं करता ये दुनिया ने जता दिया सच कहूं तो अब मन नहीं करता कुछ करने का या जीने का बिना मां बाप के जिंदगी वीरान लगती है मन करता है जहर पीने का लेकिन क्या करूं बड़े भाई का किरदार निभा रहा हूं छोटे से प्यार इतना करता हूं मुझे जीना नहीं है फिर भी जिए जा रहा हूं अब अपनी ख्वाइशों का मैंने गला घोट दिया है जिन्हें जान से भी ज्यादा चाहा ना आज उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया कसूर इतना था उनकी तरफ से हमारा कि हमारी बात एक नहीं थी लेकिन हम जानते थे कसूर हमारा कि हमारी जात एक नहीं थी हमने कहा था उनको पहले भी कि तुम एक दिन हमें छोड़ जाओगे आज मुझे ये काम था अब मुझे ये काम है बात ना करने के सौ बहाने बनाओगे कोई नहीं हमसे दूर जाने के बाद अगर आप खुश हैं तो हमे भी मंजूर है फिर भी अगर कभी पड़े हमारी जरूरत तो याद कर लेना पहुंच जायेंगे एक ही शहर में तो रहते हैं हम कौनसा आपसे दूर है ©dkjaroriya #Papa #maa #perents #Love #brothersday Dk D Dolly