कब्रों पर खड़ी ईमारत कब तक खड़ी रहेंगी घुट रहे हम सभी समाज के नाम पर, रीती रिवाज़ में जकड़े खुद की जिंदगी जीने के लिए भी औरों से रज़ा मांग रहे हर रोज़ जिंदा लाश पर अपनी ही रूह का बोझ डाल रहे खुद को जिंदा कहते हैं हम और मौत की दुआ मांग रहे भला कब तक कब्र पर ये ईमारत खड़ी रहेगी ? @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #hindishayari #jashnerekhta #diedheart #diedinside