Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी अजीब होती है इन शब्दों की जादूगरी भी , शब्द

कितनी अजीब होती है इन शब्दों की जादूगरी भी ,
शब्द चाहे तो किसी को रुला दे,
चाहे तो किसी रोते को पल में हसा दे ।
शब्द इक पल में प्यार को जता दे । 

अजीब है इन शब्दों की जादूगरी भी ,
शब्दों से होता संवाद  है, 
शब्द ही खड़ा करते विवाद ।
शब्द समझ से निर्माण करते है  स्पंदन,
बिना सोच विचारे शब्द ही बनते है बंधन ।
शब्द चाहे जैसे हो छोड़ जाते है अपनी अमिट छाप सबके हृदय पर ।

यही शब्द कभी घाव है बनते ,
यही शब्द बनते है मरहम । 
शब्द जैसे हो दो धारी तलवार ,
सोच विचार करो शब्द जतन ।

 #hindi shayari
#magic of words
#words power
कितनी अजीब होती है इन शब्दों की जादूगरी भी ,
शब्द चाहे तो किसी को रुला दे,
चाहे तो किसी रोते को पल में हसा दे ।
शब्द इक पल में प्यार को जता दे । 

अजीब है इन शब्दों की जादूगरी भी ,
शब्दों से होता संवाद  है, 
शब्द ही खड़ा करते विवाद ।
शब्द समझ से निर्माण करते है  स्पंदन,
बिना सोच विचारे शब्द ही बनते है बंधन ।
शब्द चाहे जैसे हो छोड़ जाते है अपनी अमिट छाप सबके हृदय पर ।

यही शब्द कभी घाव है बनते ,
यही शब्द बनते है मरहम । 
शब्द जैसे हो दो धारी तलवार ,
सोच विचार करो शब्द जतन ।

 #hindi shayari
#magic of words
#words power