खुश रहना इस दौर में खुश रहना बहुत मुश्किल काम हैं, मगर, खुश रहने की कोशिश तो की जा सकती हैं, हम चाहें तो, छोटी छोटी चीज़ों में खुशी ढूंढ़ सकते हैं, क्योंकि ज़िंदगी में हर एक पल में क्या हो जाए, हमें मालूम नहीं, तो जो पल अभी हमारे पास हैं, उनको तो हम अच्छी तरह से ज़ी सकते हैं, ज़ीनें के लिए एक पल ही काफ़ी होता हैं, पर हम थोड़ी ज्यादा खुशी की तलाश में, वो छोटे छोटे पल भी खो देते, जो हमे खुश करने के लिए काफ़ी हैं।। ©piki #Life❤ #Life_Experiences #wo_ladki #lifegoals #zindginamilegidobara #Smile