Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसान , तुम थे उलझन

              आसान , तुम थे 
                उलझन तो हम हैं
                 चुप तुम थे
                लब मेरे होठों में छुपे थे
                  आसान प्यार था 
                लेकिन , सच कुछ और 
                पल थे वो , डोनोने बिताए 
               अंधेरा आया , ख्वाब आयी 
                        बरसात आई 
                   रास्ते की मिट्टी धूल गई
                        वहा मंजिल थी
                    पूरी करने की आस भी थी
                         लेकिन तुम तुम थे 
                               मैं में थी 
                         एकसाथ हम नही ।। #yqdidi #hindiquotes #hindipoetry #shayeri #kavita #heartbroken #littlewriter
              आसान , तुम थे 
                उलझन तो हम हैं
                 चुप तुम थे
                लब मेरे होठों में छुपे थे
                  आसान प्यार था 
                लेकिन , सच कुछ और 
                पल थे वो , डोनोने बिताए 
               अंधेरा आया , ख्वाब आयी 
                        बरसात आई 
                   रास्ते की मिट्टी धूल गई
                        वहा मंजिल थी
                    पूरी करने की आस भी थी
                         लेकिन तुम तुम थे 
                               मैं में थी 
                         एकसाथ हम नही ।। #yqdidi #hindiquotes #hindipoetry #shayeri #kavita #heartbroken #littlewriter