लाल हरा संतरी बना कर एक ग्राफ़िक-चार्ट बाँट दिया गया हमें जोन में पर बंटे तो हम युगों से हैं जाति धर्म वर्ण जैसे अनगिनत जोनों में। लेकिन शायद.. दुनिया में केवल दो ही ज़ोन हैं हरा अमीरी और लाल गरीबी.. और तीसरा संतरी यदि है तो वो है सूरज आशाओं का! ©KaushalAlmora वैसे! ईद मुबारक! Song of d night: मेरे लिए तुम काफी हो (SMJS) #redzone #coronaeffect #yqdidi #life #lockdowndiary #रोजकाडोजwithkaushalalmora